ललित मोदी संग टूटा सुष्मिता का रिश्ता, Ex बॉयफ्रेंड रोहमन से किया पैचअप? जानें सच

फोटो: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

सुष्मिता सेन किसके साथ रिलेशनशिप में हैं? ललित मोदी या एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, महीनों से फैंस इसे लेकर कंफ्यूज हैं.

किसे डेट कर रहीं सुष्मिता सेन?

ललित मोदी ने पिछले साल जुलाई में एक्ट्रेस संग फोटोज शेयर कर प्यार का ऐलान किया था. हालांकि सुष्मिता ने कभी रिलेशन को कंफर्म नहीं किया.

ललित मोदी की अनाउंसमेंट के कुछ समय बाद ही दोनों के अलग होने की खबरें आने लगीं. एक्ट्रेस को एक्स रोहमन संग अक्सर देखा जाने लगा.

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में ललित मोदी-सुष्मिता सेन के रिलेशन की डिटेल रिवील की है. इंसाइडर के मुताबिक, सुष्मिता एक्स आईपीएल चेयरमैन के संपर्क में हैं.

दोनों का रिश्ता बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से कहीं ज्यादा दोस्ती का है. वे एक-दूसरे के स्पेस में खुश हैं. अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे लेकर जा रहे हैं.

ललिद मोदी जहां लंदन में अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वहीं सुष्मिता सेन वेब सीरीज आर्या 3 की शूटिंग में बिजी हैं.

वे अपने और बेटी के करियर पर फोकस कर रही हैं. उनकी बेटी रेने की बॉलीवुड पारी शुरू होने वाली है. एक्ट्रेस के लिए उनकी बेटियां पहली प्राथमिकता हैं.

रोहमन संग इक्वेशन के सवाल पर इंसाइर ने कहा- सुष्मिता और रोहमन दोनों मूवऑन कर चुके हैं. वे दोबारा साथ आने का नहीं सोच रहे हैं.

दोनों अच्छे दोस्त हैं इसलिए अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. रोहमन सुष्मिता की बेटियों के भी करीब हैं. इसलिए वे सेन हाउस के इर्द गिर्द नजर आते हैं.

सुष्मिता सेन की हार्ट सर्जरी के बाद से वे हर कदम पर एक्ट्रेस के साथ खड़े दिखते हैं. उन्हें फिटनेस को लेकर गाइड करते हैं.

खैर, सुष्मिता सेन की लव लाइफ को लेकर सामने आईं ये डिटेल्स कितनी सही हैं, इसकी एक्ट्रेस ने कोई पुष्टि नहीं की है.