सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी है. फिल्म ने देखते ही देखते 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
सनी में आया घमंड?
एक तरफ 'गदर 2' कमाई रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही थी. वहीं दूसरी ओर सनी पर ये इल्जाम लगने लगे कि वो घमंडी हो गए हैं.
एक इंटरव्यू में एक्टर से इस बारे में बात करते हुए पूछा गया कि क्या उन्हें घमंड आ चुका है. जवाब में उन्होंने कहा- ऐसा नहीं है ये बस फैंस का प्यार है.
इतना कहकर सनी ने हंस कर बात टाल दी. इसके बाद उनसे ये भी कहा गया कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें एहसान फरामोश कहते हैं.
हर किसी ने उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया, लेकिन फिर भी वो कहते हैं कि किसी ने उनके लिए कुछ नहीं किया.
सनी ने कहा- मेरे पापा जितने टैलेंटेड हैं और जिस तरह उन्होंने इंडस्ट्री में काम किया, उसके लिए कभी उनकी तारीफ नहीं की गई, तो उस वजह से मैं इस तरह से कहता हूं.
'दूसरी चीज ये है कि अगर हम कुछ अच्छा करते भी हैं, तो कभी किसी प्रोड्यूसर ने आगे आकर हाथ नहीं बढ़ाया है. मैंने अकसर जब भी काम किया है, नये लोगों के साथ ही किया है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे नए लोगों के साथ करके मजा भी आया.' इसके बाद उनसे कहा गया कि जब 'गदर 2' रिलीज हुई, तो करण जौहर, सलमान खान और शाहरुख खान तीनों ने ही तारीफ की.
सनी ने कहा कि सलमान के साथ उनका खास बॉन्ड है, शाहरुख के साथ जो सालों पहले हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. इसके बाद वो हंसते हुए कहते हैं 'चलिए अब मैं माफी मांगता हूं.'