सोनम कपूर के हाथ में चोट का निशान! छ‍िपाना चाहा लेकिन इस फोटो में दिख गया

3 OCT 2023

Credit:  Sonam Kapoor Instagram

पेरिस फैशन वीक चल रहा है. इस इवेंट का हिस्सा सोनम कपूर भी बनीं. एक्ट्रेस अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहीं. 

सोनम का जला हाथ?

Credit: Sonam Kapoor Instagram

लेकिन इस दौरान उनके फैशन के साथ-साथ एक और चीज पर यूजर्स की नजर पड़ी. वो था उनके हाथ पर पड़ा चोट का निशान. 

Credit: Sonam Kapoor Instagram

सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस इवेंट की फोटोज पोस्ट की. लेकिन उनमें ये मार्क नहीं दिखा. 

Credit: Sonam Kapoor Instagram

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो और वोग के पोस्ट किए वीडियो में उनके हाथ पर इस निशान को साफ-साफ देखा गया. 

Credit: Sonam Kapoor Instagram

यूजर्स ने कमेंट कर सोनम से पूछ डाला कि ये निशान कैसा है? हाथ जल गया या कोई चोट लगी है. 

Credit: Sonam Kapoor Instagram

एक और यूजर ने डिटेल्स को नोटिस करते हुए लिखा- वीडियो में छुप नहीं पाया. हाथ कैसे जला आपका?

Credit: Sonam Kapoor Instagram

लुक की बात करें तो,  एक्ट्रेस ने बेज कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ मैचिंग स्वेटर पहना था. इसमें फीदर्स लगे थे. 

Credit: Sonam Kapoor Instagram

इसके साथ उन्होंने मैचिंग हेवी बूट्स पहने थे. साथ ही मैचिंग एक्सेसरीज के साथ स्लीक पोनीटेल बनाया हुआ था. 

Credit: Sonam Kapoor Instagram

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनम ने जबसे मां बनी हैं, वो फिल्मों से फिलहाल दूर हैं. लेकिन वो फैशन के मामले में पूरी तरह से एक्टिव हैं. 

Credit: Sonam Kapoor Instagram