बार-बार मांगी माफी, 9 साल बाद पिघले सलमान, अरिजीत संग किया पैचअप! Video 

5 Oct 2023

Credit: Instagram

सिंगर अरिजीत सिंह और सलमान खान का झगड़ा तो आपको याद ही होगा? अटकलें हैं दोनों का पैचअप हो गया है. उनका झगड़ा 9 साल पुराना है.

अरिजीत-सलमान का पैचअप!

Credit: Instagram

अरिजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वो अपनी गाड़ी में बैठे नजर आते हैं. वो किसी बिल्डिंग से बाहर निकले हैं.

दावा है अरिजीत सलमान खान के घर की बिल्डिंग से बाहर निकले हैं. सोशल मीडिया पर सलमान-अरिजीत के पैचअप की खबरों ने सनसनी मचा दी है.

अरिजीत सलमान खान के घर से बाहर निकल रहे थे या वो किसी और जगह पर थे. इसकी पुष्टि नहीं हुई है. क्योंकि वीडियो में ना सलमान दिखते हैं और ना ही बिल्डिंग के गैलेक्सी अपार्टमेंट होने का सबूत मिलता है.

फिर भी ये वीडियो देखने के बाद लोग शॉक्ड हैं. यूजर्स का मानना है सलमान-अरिजीत वर्कफ्रंट पर साथ आने वाले हैं. सिंगर टाइगर 3 में गाना गाने वाले हैं.

सलमान-अरिजीत का झगड़ा 2014 के एक अवॉर्ड फंक्शन का है. सिंगर ने स्टेज पर ही दबंग खान से पंगा ले लिया था. अवॉर्ड शो में अरिजीत कैजुअल कपड़ों और चप्पल में थे, थके हुए लग रहे थे.

अरिजीत पर चुटकी लेते हुए सलमान ने कहा था- सो गए थे? इसके जवाब में सिंगर ने कहा- आप लोगों ने सुला दिया. फिर सलमान बोले- ये उनकी गलती नहीं है, जब 'तुम ही हो' जैसे गाने चलेंगे तो लोग सोएंगे ही.

इसके बाद खबरें आईं कि सलमान खान की मूवी बजरंगी भाईजान, किक और सुल्तान से अरिजीत सिंह के गाने हटा दिए गए हैं.

2016 में अरिजीत ने सलमान खान से पब्लिकली माफी भी मांगी थी. विनती करते हुए कहा था कि सुल्तान मूवी से उनके वर्जन को ना हटाया जाए.

अरिजीत ने ये भी बताया था कि उन्होंने सलमान से कई दफा माफी मांगने की कोशिश की थी. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.