'प्यार कभी कम नहीं होता...', रेखा ने किया किसकी ओर इशारा?

4 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रेखा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. आखिरी बार उन्हें 2018 में आई धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में देखा गया था. 

रेखा के प्यार की परिभाषा

हाल ही में वोग अरेबिया को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया कि "मैं फिल्म करुं या ना करुं पर ये कभी मुझे छोड़ नहीं सकती. मुझे जिससे प्यार है, उससे जुड़ी कईं यादें मेरे पास हैं." 

रेखा बताती हैं कि "जब भी सही समय आएगा, तब मैं फिल्में जरूर करुंगी. मेरे लिए मेरी इमेज अलग है, पर फिल्मों में मेरी इमेज मुझे देखने वालों पर निर्भर करती है."

रेखा का कहना है कि "मैं वही चुनती हूं जहां मैं जाना चाहती हूं. मैं लकी हूं कि मेरे पास ये अधिकार है कि मैं जो चाहूं वो कर सकती हूं और जिसे ना कहना चाहूं कह सकती हूं."

इसी के साथ रेखा ने प्यार और दिल के रिश्तों पर भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए प्यार कभी बदलता नहीं है, जब हो जाता है तो रहता है. 

जब रेखा से पूछा गया कि अगर आप किसी से बहुत प्यार करते हो, तो क्या वो समय के साथ कम हो जाता है, तब उन्होंने बताया कि "ऐसा नहीं है एक बार रिश्ता बन गया, तो वो कभी नहीं टूटता. प्यार कभी कम नहीं होता, वो हमेशा रहता है." 

रेखा ने कई मौके पर अमिताभ बच्चन से अपने प्यार का जिक्र किया है. इसलिए फैंस को लग रहा है कि कहीं इस बार भी उनका इशारा इसी तरफ तो नहीं था. 

रेखा आगे बताती हैं कि "माना कि मैं एक्टर्स के घर में पैदा हुई थी और बचपन से सुंदर थी पर मेरे अंदर हमेशा से ही कुछ सीखने की ललक रहती थी."

रेखा का कहना है कि "मुझे आज भी ऐसा लगता है कि मैं एक न्यूकमर हूं और जब भी कोई मुझे कुछ नया बताता है, तो मैं उसे सीखने की कोशिश करती हूं."