27 FEB 2024
Credit: Instagram
रश्मिका मंदाना जल्द ही शादी करने वाली हैं. वो अपने रूमर्ड लव ऑफ लाइफ विजय देवरकोंडा के साथ.
अब उनके हाल के सोशल मीडिया कमेंट से तो ऐसा ही कुछ लग रहा है. एक पोस्ट पर वो अपनी शादी की बातों पर रिएक्ट करती दिखीं.
दरअसल, रश्मिका के एक फैन पर एक ट्वीट किया गया, जिसमें उनके होने वाले पति की क्वालिटीज को लेकर विजय देवरकोंडा का इनिशियल VD टीज किया गया.
पोस्ट में लिखा-रश्मिका के होने वाले पति में क्या क्वालिटीज होनी चाहिए. वो नेशनल क्रश हैं इंडिया की, उनका पति भी स्पेशल होना चाहिए.
उनका पति VD जैसा होना चाहिए. मेरा मतलब 'वेरी डेयरिंग' (बहुत हिम्मतवाला) जो उनकी रक्षा कर सके. वो क्वीन हैं तो उनका पति भी किंग होना चाहिए.
इस ट्वीट पर रश्मिका ने भी रिएक्ट किया और लिखा- ये बिल्कुल सही बात है. एक्ट्रेस के इस कमेंट ने यूजर्स को मानने पर मजबूर कर दिया है.
यूजर्स लिख रहे हैं- अरे कबूलनामा आ गया. वहीं कुछ और ने लिखा- क्या रश्मिका ने सच में विजय देवरकोंडा के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया.
वहीं फैंस इस बात से ही खुश हैं कि रश्मिका ने शादी की बातों पर रिएक्ट किया है. शायद वो जल्द ही मन सात फेरे लेने का मन बनाने वाली हैं.
खबरों की माने तो, रश्मिका और विजय 2018 में आई गीता गोविंदम फिल्म के दौरान से ही रिलेशनशिप में हैं. अक्सर दोनों एक ही लोकेशन की फोटोज शेयर करते हैं.