रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. दोनों भक्ति भाव में लीन नजर आए.
इस भव्य और ऐतिहासिक पल के गवाह कपल के साथ कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रोहित शेट्टी और सुभाष घई भी बने.
उद्घाटन के दौरान का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जहां सभी सेलेब्स साथ बैठे दिखे. इसे फिल्म मेकर सुभाष घई ने शूट किया है.
वीडियो में आलिया जहां श्लोका अंबानी से बातचीत करती दिखीं, वहीं रणबीर अपने फोन से कुछ करते दिखे.
यूजर्स का मानना है कि वो कटरीना संग सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं. उनके कैमरे का एंगल देख हर किसी ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया.
यूजर्स ने लिखा- आलिया बातों में बिजी क्या हुईं रणबीर पीछे बैठी कटरीना के साथ सेल्फी लेने लगे. गजब.
वहीं कई और ने लाफिंग इमोजी देते हुए लिखा- रणबीर यहां भी बाज नहीं आ रहे. यहां चल क्या रहा है.
दरअसल रणबीर-आलिया की पीछे वाली सीट पर ही कटरीना विक्की कौशल संग बैठी थी. उन्होंने तेज धूप की वजह से सिर पर कपड़ा रखा हुआ था.