22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजे. उनकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा थलाइवा रजनीकांत भी बने थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बताया गया कि रजनीकांत को राम मंदिर के बाहर बैठने की प्रॉपर सीट नहीं मिली थी.
इस पर एक्टर ने रिएक्ट किया है. मीडिया से बातचीत में थलाइवा ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.
उन्होंने बताया कि वो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मोमेंट के गवाह बने. वो पहले 150 लोगों में शामिल थे.
रजनीकांत कहते हैं- मुझे रामलला के अच्छे से दर्शन हुए. जब राम मंदिर खुला, उनकी अलौकिक मूर्ति देखने वाले 150 लोगों में मैं भी था.
इस पल ने मुझे अत्यंत खुशी दी. मेरे लिए ये स्प्रिचुअलिटी है ना कि राजनीति. हर किसी के अलग विचार हो सकते हैं. जरूरी नहीं कि हर वक्त ये मेल खाएं.
इससे पहले रजनीकांत ने कहा था कि वो हर साल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे.
वर्कफ्रंट पर, रजनीकांत की पिछली फिल्म जेलर थी. इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उनकी अपकमिंग मूवी Vettaiyan है.