'हम तो बहुत खुश हैं', प्रियंका ने अंकित संग किया रिश्ता कन्फर्म! बताया कब करेंगी शादी?

14 अप्रैल 2024

Credit: Instagram

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकिता गुप्ता की जोड़ी को उड़ारियां सीरियल के बाद बिग बॉस में देखा गया था. दोनों के डेटिंग की खूब चर्चा है. 

प्रियंका करेंगी शादी?

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने अंकित संग अपने रिलेशनशिप पर बात की. उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे उनका कन्फर्मेशन माना जा रहा है. 

प्रियंका ने कहा- 'सब बढ़िया! आपको क्या लग रहा है दूर से देखने में...हम तो बहुत खुश हैं.'

'हम एक दूसरे को मोटिवेट करते हैं, सपोर्ट करते हैं...तो यह सब वही जो फ्रेंड्स को करना चाहिए वो पूरा सारा हमारा सपोर्ट है एक-दूसरे के साथ.' 

'मुंबई में क्योंकि आपकी फैमिली भी नहीं रहती है, तब आप जानते हैं कि कोई है जो आपका ध्यान रख सकता है या जिसे मैं एक कॉल करूं और वो यहां होगा.'

प्रियंका ने आगे कहा- 'तो हां, यह एक खूबसूरत बॉन्ड है और मैं चाहती हूं कि यह रहे हमेशा रहे.

अंकित संग शादी की बात पर प्रियंका ने कहा- 'पहली चीज हम इसपर बहुत हंसते हैं और दूसरी हम इस बारे में बात नहीं करते.'

'मैं इस बारे में सोचती भी नहीं हूं. क्योंकि अभी वो टाइम है जब हम दोनों अपने करियर पर फोकस करें. तो हमें पता भी नहीं है क्या बात-वात करना है.' 

प्रियंका बोलीं- 'हम दोस्त हैं, हम इस बारे में सोचते भी नहीं हैं और बात भी नहीं करते हैं.'