धनुष संग डेटिंग की चर्चा पर मृणाल ने तोड़ी चुप्पी? शादी के सवाल पर बोलीं, 'मेरे पेरेंट्स ने...'

6 AUG 2025

Photo: Instagram @mrunalthakur

मृणाल ठाकुर ने इन दिनों अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं. एक्ट्रेस की सन ऑफ सरदार 2 हिट हो गई है.

मृणाल ने तोड़ी चुप्पी!

Photo: Instagram @mrunalthakur

वहीं मृणाल की साउथ सुपरस्टार धनुष संग डेटिंग की खबरों ने भी तूल पकड़ा हुआ है. एक्ट्रेस ने इन रूमर्स पर तो सीधे कुछ नहीं कहा लेकिन अपनी शादी की बात जरूर की. 

Photo: Instagram @mrunalthakur

इंस्टेंट बॉलीवुड से मृणाल ने बताया कि वो फिलहाल करियर में बहुत कुछ अचीव करना चाहती हैं. बहुत कुछ है उनके मन में लेकिन बताना नहीं चाहतीं क्योंकि नजर लग जाती है.  

Photo: Instagram @mrunalthakur

मृणाल बोलीं- बचपन से मुझे लगता था कि 21-22 की उम्र में मैं शादी करके चली जाऊंगी. पर अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है. ऐसा नहीं कि मैं नहीं चाहती, या मेरा करियर है. 

Photo: Instagram @mrunalthakur

मेरे पेरेंट्स ने मेरे और मेरे भाई-बहन के लिए बहुत मेहनत की है. मैं कुछ गिनूंगी नहीं, और वो भी कुछ बोलते नहीं लेकिन उन्हें मैं दुनिया की सारी खुशियां देना चाहती हूं.

Photo: Instagram @mrunalthakur

मृणाल ने आगे बताया कि वो अपने करियर में बहुत सी तरक्कियों की उम्मीद कर रही हैं, लेकिन वो इसपर खुलकर बात करना पसंद नहीं करतीं. 

Photo: Instagram @mrunalthakur

मृणाल ने कहा- मेरे करियर में अभी बहुत कुछ करना बाकी है, कई ऐसी चीजें हैं जो मैंने अब तक हासिल नहीं की हैं. लेकिन मैं उन चीजों के बारे में तभी बात करूंगी जब मैं सच में उन्हें पूरा कर लूं. 

Photo: Instagram @mrunalthakur

क्योंकि अगर मैं पहले ही बात कर दूंगी तो शायद नजर लग जाएगी. मैं इस नजर की बात पर यकीन रखती हूं, बहुत नजर लगती है. मैं अपनी बातों को खुलकर सबके सामने नहीं रखना चाहतीं. 

Photo: Instagram @mrunalthakur

मृणाल ने कहा कि उनकी सोच बहुत पॉजिटिव है. जीवन में जो भी हो रहा है, उसे बार-बार सोचने और बताने में विश्वास नहीं रखतीं, बल्कि अपना काम चुपचाप करती हैं.

Photo: Instagram @mrunalthakur