6 MAY 2025
Credit: Instagram
कियारा आडवाणी ने हाल ही में मेट गाला 2025 में गौरव गुप्ता के डिजाइन किए हुए आउटफिट में खूबसूरत और इम्प्रेसिव डेब्यू किया.
मॉम-टू-बी एक्ट्रेस ने ब्लू कार्पेट पर प्राउडली अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया. कियारा के मेट गाला लुक की काफी तारीफ हो रही है.
हालांकि एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उनके मेट गाला लुक को ऐश्वर्या राय के कांस लुक की कॉपी बता दिया है.
दरअसल कियारा ने डेब्यू के लिए ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस को चुना, जिसके साथ उन्होंने मेटल ब्रेस्टप्लेट मैच की. साथ ही व्हाइट लॉन्ग टेल भी अटैच की.
ऐश्वर्या राय 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ऐसी ही पहन चुकी हैं. उन्होंने भी ब्लैक ड्रेस के साथ गोल्डन ब्रेस्टप्लेट मैच की थी.
ऐश्वर्या ने फाल्गुनी शेन पीकॉक की डिजाइन की एक कस्टम मेड ब्लैक एंड व्हाइट कलर का कोर्सेटेड गाउन पहना था, जिस पर हैंड बीटन गोल्ड फ्लावर्स और प्लेट्स लगी हुई थीं.
दोनों एक्ट्रेसेज के लुक को कंपेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि कियारा का मेट लुक ऐश के कान्स लुक की याद दिलाता है. ड्रेस के साथ दोनों के बाल भी एक जैसे हाफ टाइड हैं.
वहीं एक और यूजर ने लिखा ऐश्वर्या के साथ आलिया का भी नाम जोड़ दिया. बता दें आलिया पेरिस फैशन वीक में ब्लैक ड्रेस के साथ सिल्वर मेटल कॉर्सेट में जलवा बिखेरती दिखी थीं.
बता दें, कियारा का लुक ब्लैक कल्चर से इंस्पायर्ड था. उन्होंने फैशन आइकन आंद्रे लियोन टैली को ट्रिब्यूट दिया.