करोड़पति बनने के बाद बदल गये कपिल शर्मा? अर्चना पूरन ने बताया पर्दे के पीछे का सच

27 Mar 2024

Credit: Instagram

लंबे ब्रेक के बाद कपिल शर्मा, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से OTT प्लेटफॉर्म पर लौट रहे हैं. शो 30 मार्च से Netflix पर स्ट्रीम होगा.

बदल गये कपिल शर्मा 

26 मार्च को शो की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की. जहां अर्चना पूरन सिंह से पूछा गया कि क्या इतने सालों में कपिल बदल गए हैं? 

जवाब में अर्चना पूरन ने कहा- शुक्र है कि वो जरा भी नहीं बदले हैं. पर हां वो पहले जितनी कॉमेडी करते थे, अब उसका लेवल थोड़ा ज्यादा हो गया है. इसके अलावा उनमें कुछ नहीं बदला है. 

आगे उन्होंने कहा- वो छोटे शहर से हैं, लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है. मैं कपिल को जितना जानती हूं, उनमें बिल्कुल बदलाव नहीं आया है. 

'हम सभी के बीच एक-दूसरे के लिए इतना सम्मान और प्यार है कि हमारे बीच कभी मनमुटाव जैसी कोई बात नहीं आती.' 

'कपिल की सबसे बड़ी खूबी यही है कि वो सेट पर किसी तरह की निगेटिविटी नहीं आने देते हैं.'

बता दें कि सात साल बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से एक बार फिर कपिल और सुनील की जोड़ी छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को रेडी है.