बागबान में अमिताभ-हेमा का रोमांस देख जया को हुई जलन? एक्ट्रेस बोलीं- उतनी सुंदर नहीं...

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बागबान फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी को हर किसी ने सराहा था. दोनों का ओल्ड-एज रोमांस फैंस को खूब पसंद आया था. 

हेमा की सुंदरता से जलन?

अफवाहें उड़ी कि धर्मेंद्र ने वो फिल्म सिर्फ इसलिए नहीं देखी क्योंकि उन्हें अमिताभ-हेमा की केमिस्ट्री बिल्कुल नहीं भाई. 

हालांकि हेमा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इन अफवाहों का हंसकर खंडन कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं था. 

लेकिन क्या इस जोड़ी से अमिताभ की रियल लाइफ पत्नी यानी एक्ट्रेस जया बच्चन को थोड़ी सी भी जलन हुई थी?

इस सवाल का जवाब खुद जया ने 2005 में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में दिया था. उस दौरान जया काफी सीरियस रोल्स निभा रही थीं.  

जया ने कहा था- नहीं बिल्कुल नहीं, क्योंकि मैं उतनी सुंदर नहीं लग सकती थी, जितना कि हेमा उस रोल में लग रही थीं. 

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि- तो आपने खुद ही सोच लिया कि आप उतनी सुंदर नहीं है? हेमा जी ज्यादा खूबसूरत हैं?

इसके जवाब में जया ने कहा- नहीं, जलन नहीं हुई क्योंकि मैंने एक्टिंग के बारे में नहीं कहा, सुंदरता के बारे में कहा.

हाल ही में हेमा ने खुलासा किया था कि वो बागबान साइन नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि ये चार बच्चों की मां का रोल था. लेकिन मां के कहने पर फिल्म की.