नकली हैं ऋतिक रोशन के बाल, 'वॉर' में पहनी थी विग? सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट ने बताया सच

18 JUNE 2025

Credit: Instagram

सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा के बाल असली हैं कि नहीं. 

ऋतिक के नकली बाल!

बॉलीवुड के सितारे जिनके बारे में अक्सर कहा जाता है कि वो विग या हेयर पैच पहनते हैं- असल में ऐसा कुछ नहीं करते. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने बताया कि खुद उनके अपने बाल असली नहीं हैं. 

अपने करियर में आलिम ने लगभग हर बड़े एक्टर का लुक स्टाइल किया है. अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक. उनके क्लाइंट्स में क्रिकेट स्टार्स महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी शामिल हैं.

हिंदी रश से बातचीत में जब उनसे बॉलीवुड सितारों के नकली बालों को लेकर उड़ती अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए सीधा जवाब दिया. 

वो बोले- मैंने ये अफवाहें सुनी हैं, लेकिन मैं आपको साफ बता दूं. वो लोग विग या हेयर पैच नहीं पहनते. सच कहूं तो मेरे अपने बाल नकली हैं. मैं इसे छुपाता नहीं हूं. 

कई लोग मुझे मैसेज करते हैं और कहते हैं कि फलाने एक्टर की विग बहुत अच्छी है. मैं उन्हें बताता हूं कि वो गलतफहमी में हैं.

आलिम ने आगे कहा कि नहीं, बिलकुल नहीं. सबके असली बाल हैं बॉस. मैं खुद उनके बाल काटता हूं. नकली बालों का कैमरे पर रिएक्शन वैसा नहीं होता जैसा असली बालों का होता है. 

जैसे ऋतिक का हेलिकॉप्टर वाला शॉट था फिल्म वॉर में, न सिर्फ उनके बाल असली हैं, बल्कि बहुत ही बढ़िया क्वालिटी के हैं. सभी के बाल बहुत अच्छे हैं. अपने सिर को छूते हुए, उन्होंने कहा कि ये नकली है.