1 April
Credit: Instagram
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं. अटकलें हैं अब वो ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं.
जैस्मिन और हार्दिक ने रिश्ता कंफर्म तो नहीं किया है. लेकिन जिस तरह जैस्मिन हार्दिक को मैच के दौरान चीयर अप करती हैं, उनका रिश्ता झलकता है.
बीती रात जैस्मिन ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच देखा था. हार्दिक मुंबई की टीम के कप्तान हैं.
मैच के दौरान जैस्मिन मुंबई इंडियंस को स्टैंड्स से चीयरअप करती दिखीं. उन्होंने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनी हुई थी. स्टेडियम से उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
लेकिन मैच खत्म होने के बाद ऐसा कुछ हुआ, जिसने उनके हार्दिक संग रूमर्ड रिलेशनशिप की खबरों को और पक्का कर दिया है.
दरअसल, मैच के बाद जैस्मिन को मुंबई इंडियंस टीम की ऑफिशियल बस के अंदर जाकर बैठते हुए देखा गया.
मालूम हो, ये बस केवल टीम के खिलाड़ियों और उनकी फैमिली और मैनेजमेंट स्टाफ के लिए रिजर्व होती है. उनके अलावा किसी और को इस बस में बैठना अलाउड नहीं है.
जैस्मिन के साथ रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी दिखीं. ये वीडियो देखने के बाद लोगों का मानना है उन्होंने हार्दिक संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक-जैस्मिन का रिश्ता पिछले साल अगस्त में शुरू हुआ था. लोगों को इसका हिंट उनकी ग्रीस वेकेशन की फोटोज देखकर मिला.
दोनों ने जो तस्वीरें शेयर की थीं, उनका सेम बैकग्राउंड था. वहीं पहली शादी से हार्दिक का एक बेटा है. जिसकी वो नताशा संग मिलकर को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.