15 AUG 2024
Credit: Instagram
जयति भाटिया और दीपिका कक्कड़ ने शो 'ससुराल सिमर का' में साथ काम किया था. वो और दीपिका एक दूसरे के काफी करीब हैं.
भले ही आज दोनों साथ में काम नहीं करते, फिर भी उनका बॉन्ड बरकरार है. जयति ने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में दीपिका संग रिश्ते पर बात की.
उनसे पूछा गया, दीपिका ने शोएब की वजह से अपनी पहचान खो दी? जयति ने कहा- अगर उसने अपनी पहचान खोई होती तो दीपिका की दुनिया (चैनल) इतना बड़ा होता.
वो शोएब की दीपिका की दुनिया नहीं है. दीपिका ने अपनी पहचान नहीं खोई है. लोग इसलिए कहते हैं क्योंकि दीपिका ने धर्म बदला है.
उसने अपनी पहली शादी में भी धर्म बदला था. दूसरी शादी में भी बदला. ये शायद उनका तरीका है प्यार दिखाने का.
इसके बाद वो अपनी जिंदगी में क्या करती हैं क्या नहीं. उनपर निर्भर करता है. मुझे तो नहीं दिखा कि दीपिका ने पहचान खोई है.
उन्होंने खुशी-खुशी शोएब का धर्म अपनाया. अगर उस धर्म में वो दुखी होतीं, रोज परेशान दिख रही होती तो आप कहते ये क्या ब्लंडर कर दिया.
लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिख रहा. वो बहुत खुश दिख रही हैं. जो करना चाहती हैं वो कर रही हैं. वो घर में हर किसी का ख्याल रखती हैं.
मैं चैटर्जी से भाटिया हो गई क्या मैंने अपनी पहचान खो दी? फिर तो पूरी दुनिया में हर लड़की ने पहचान खोई है क्योंकि उसने पति का सरनेम लिया है.