इंटीमेट सीन्स से घबराई 'छोटी सरदारनी'? मेकर्स ने नहीं मानी डिमांड, छोड़ी फिल्म!

14 MARCH 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 16 में छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया को बड़ा ऑफर मिला था. एकता कपूर ने उन्हें लव सेक्स और धोखा 2 ऑफर की थी.

निमृत ने छोड़ी फिल्म?

बॉलीवुड में ब्रेक मिलने पर निमृत काफी खुश थीं. लेकिन अब खबर आई है एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ दी है.

उन्हें मूवी में उर्फी जावेद से रिप्लेस किया गया है. निमृत के मूवी छोड़ने की वजह इसके इंटीमेट सीन्स को बताया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निमृत फिल्म के कुछ इंटीमेट सीन्स करने को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं. इसलिए उन्होंने LSD 2 छोड़ दी.

Gossip TV के मुताबिक, निमृत को जब उनके किरदार का डिटेल्ड वर्जन दिया गया, तो वो मूवी करने को लेकर विचार करने लगी थीं.

उन्होंने क्रू को अपनी शर्तों के बारे में भी बताया लेकिन मेकर्स उनकी डिमांड को पूरा नहीं कर सकते थे. क्योंकि इंटीमेसी फिल्म का अहम हिस्सा है.

आखिर में निमृत को फिल्म छोड़ने का फैसला लेना पड़ा. हालांकि अभी एक्ट्रेस और मेकर्स की तरफ से कंफर्मेशन नहीं आया है.

निमृत को शो छोटी सरदारनी से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद वो बीबी16 में दिखीं. वो कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं.

लव सेक्स और धोखा के पहले पार्ट में नुसरत भरूचा और राजुकमार राव लीड रोल में थे. इसके सेकंड पार्ट को भी दिबाकर बनर्जी डायरेक्ट करेंगे.