वेलकम 3 से बाहर अनिल कपूर! 'मजनू' बनने के लिए मांगे 18 करोड़? मेकर्स शॉक्ड

22 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म वेलकम उन हिट फ्रेंचाइजी में से है, जिसके सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बहुत जल्द इसका तीसरा पार्ट बनने वाला है.

वेलकम 3 में नहीं दिखेंगे अनिल?

लेकिन एक सैड न्यूज है. खबर है मजनू के रोल में दिखे अनिल कपूर वेलकम 3 का हिस्सा नहीं होंगे. नाना पाटेकर को भी आप मूवी में नहीं देखेंगे.

वेलकम और वेलकम 2 में अनिल कपूर और नाना पाटेकर दोनों दिखे थे. वेलकम 3 में ये दोनों स्टार तो नहीं दिखेंगे लेकिन अक्षय कुमार फैंस को इस बार भी एंटरटेन करेंगे.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर वेलकम 3 के लिए मोटी रकम मांग रहे थे. मेकर्स के लिए उनकी डिमांड को पूरा करना मुश्किल हो रहा था.

खबरें हैं अनिल कपूर ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 18 करोड़ फीस मांगी थी. एक्टर की डिमांड सुन प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला भी हैरान रह गए थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल को लगता है वेलकम में उनका मजनू का किरदार बड़ा हिट रहा था. इसलिए वो हैवी अमाउंट डिजर्व करते हैं.

अक्षय कुमार ने मेकर्स और अनिल कपूर के बीच हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी. लेकिन अनिल ने अपनी मांग से समझौता नहीं किया और फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया.

फिल्म वेलकम 3 अगले साल सिनेमाघरों में आएगी. दिशा पाटनी, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, कृष्णा अभिषेक, जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त इसका हिस्सा होंगे.

वेलकम 3 का टाइटल वेलकम टू द जंगल होगा. मूवी मास एंटरटेनर होने वाली है. आप भी एक्साइटेड हैं ना इस फिल्म के लिए?