12 साल से डायमंड व्यापारी के प्यार में हीरोइन, बिना शादी बसाया घर, बोली- पति-पत्नी...

20 June 2024

Credit: Instagram 

बॉलीवुड डीवा डायना पेंटी लंबे वक्त बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

डायना पेंटी नहीं कर रहीं शादी 

एक्ट्रेस ने बताया कि वो 12 साल से डायमंड व्यापारी हर्ष सागर संग रिश्ते में हैं, दोनों कपल की तरह रहते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.

उन्होंने बताया कि उनके और हर्ष के रिश्ते को एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है. Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- हम दोनों की जिंदगी एक मैरिड कपल की तरह है.

'हम साथ रहते हैं, खाते हैं. हमारे पास एक डॉग भी है, हम उसकी भी देखभाल करते हैं. हमारा रिश्ता वैसा ही है, जैसे मैरिड कपल का होता है. बस कमी पेपरवर्क की है.'

'मेरा मानना है कि रिश्ता भावनाओं, जिम्मेदारियों और साझेदारी से बनता है. ना कि सिर्फ एक सर्टिफिकेट पर आधारित होता है. हमारे रिलेशन को किसी पेपरवर्क की जरुरत नहीं है.'

वहीं बात करें डायना पेंटी के बॉयफ्रेंड की, तो वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं. उन्हें चकाचौंध की दुनिया से दूर रहना पसंद है. डायना और हर्ष दोनों ही अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं.

डायना के वर्कफ्रंट पर नजर डालें, तो आखिरी बार उन्हें विक्की कौशल की 'छावा' में देखा गया था. जल्द ही वो 'डिटेक्टिव शेरदिल' और 'सेक्शन 84' में दिखाई देंगी.