शोबिज में हुए 13 साल, एक्ट्रेस पर बना हमेशा परफेक्ट दिखने का प्रेशर, हुई इरिटेट

18 June 2025

Credit: Diana Penty

एक्ट्रेस डायना पेंटी को आखिरी बार फिल्म 'छावा' में देखा गया था. विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के साथ इन्होंने स्क्रीन शेयर किया है. 

डायना ने कही ये बात

डायना को शोबिज में 13 साल हो चुके हैं. पर वो इंडस्ट्री में हमेशा खूबसूरत और परफेक्ट दिखने को लेकर एक प्रेशर महसूस करती हैं.

लेकिन अब डायना को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. डायना जल्द ही ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. उनका मानना है कि वो अब सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान देना चाहती हैं. 

डायना ने कहा- शुरुआत में काफी प्रेशर होता था कि हमेशा हमें खूबसूरत ही दिखना है. समय के साथ ये काफी थका देने वाला भी कई बार लगने लगा. 

पर धीरे-धीरे समझ आया कि हमें हमेशा खूबसूरत नहीं दिखना होना. खुद के बारे में सोचना होता है. और ये ठीक भी है, क्योंकि दूसरों के लिए क्यों जिएं.

फैन्स को भी अब अपने फेवरेट एक्टर को नैचुरल देखना बेहतर लगता है. न बाल बने हों और न ही मेकअप किया हो, एक्टर अपने आप में है, फैन्स को ये देखना अच्छा लग रहा है. 

बता दें कि डायना ने 'छावा' फिल्म में बहुत कम टाइम के लिए स्क्रीन शेयर किया था, लेकिन उनका किरदार काफी प्रभावशाली था.