16 March, 2023 Photos: Instagram

इतनी खूबसूरत कि काम मिलना हुआ बंद! एक्ट्रेस ने बताया रिजेक्शन का दर्द

दीया मिर्जा का छलका दर्द

डार्क स्किन या गुड लुकिंग ना होने की वजह से फिल्में गंवाने की बात तो कई दफा सुनी होगी. अब दीया मिर्जा का शॉकिंग खुलासा भी सुन लीजिए.

आज तक से खास बातचीत में दीया ने बताया कि वे अपनी खूबसूरती की वजह से कई रिजेक्शन झेल चुकी हैं.

उनका कहना है 20 सालों से भी ज्यादा एक्टिंग फील्ड में सक्रिय होने के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में महिलाओं को लेकर कई भेदभाव झेले हैं.

कई तरह के स्टीरियोटाइप से गुजरना पड़ा है. कई बार तो उन्होंने अपनी खूबसूरती की वजह से अच्छी फिल्मों के ऑफर गंवाए हैं.

उन्होंने कहा- कईयों ने मुझे अपनी फिल्मों का हिस्सा इसलिए नहीं बनाया है क्योंकि मेरा लुक आड़े आता है. फिल्ममेकर्स कहते हैं मैं बहुत खूबसूरत हूं और जिस वजह से काम नहीं मिल पाता है. 

मुझे अपने लुक से कंपलेन नहीं है. लेकिन इस बात में सच्चाई है कि कई एक्टर्स को उनके लुक की वजह से सीमित कर दिया जाता है.

''मुझे डायरेक्टर 'टू मेनस्ट्रीम लुक' कहकर अच्छी फिल्म ऑफर नहीं करते हैं. मैंने कई फिल्में हाथों से इसलिए गवाई हैं क्योंकि उनके अनुसार मैं बहुत ज्यादा खूबसूरत हूं. 

दीया कहती हैं, जब भी मैं यह कहती हूं, तो लोगों को लगता होगा शायद मैं घमंड में बोल रही हूं लेकिन उन्हें पता नहीं कि यह मेरी लाइफ की ट्रैजेडी है.''

दीया इन दिनों अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ को लेकर चर्चा में हैं. ये मूवी 24 मार्च को रिलीज होगी.