महिला पंडित ने कराई थी एक्ट्रेस की दूसरी शादी, बोलीं- प्रोफेशन को जेंडर के आधार पर...

21 Oct 2023

फोटो- दीया मिर्जा, इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने साल 2021 फरवरी में बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. ये शादी महिला पुजारी ने कराई थी. मुंबई में यह काफी इंटीमेट अफेयर रहा था. 

दीया ने कही ये बात

जब दीया ने महिला पुजारी के साथ शादी की फोटो शेयर की थी तो उस समय इसपर काफी लोगों ने सवाल खड़े किए थे. क्योंकि हम लोगों ने शादियों में हमेशा से ही एक पुरुष पुजारी को देखा है. 

हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में दीया ने इसपर चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा- महिला पुजारी शीला अत्ता ने मेरी शादी कराई, इसमें बुराई क्या है? 

"मैं अपने दोस्त की शादी में गई थी, जहां मैंने शीला अत्ता को देखा. मुझे वो इतनी पसंद आईं कि मैं उनके ही बारे में सोचती रही. फिर मैंने उन्हें अपनी शादी पर बुलाया."

"मैं ही नहीं, वैभव भी चाहते थे कि शीला अत्ता हमारी शादी की पूजा करें. वो बहुत जेनरस और काइंड थीं और वो हमारी शादी में आने के लिए रेडी हुईं."

"जब हमारी शादी हो गई तो हम लोगों ने रिएलाइज किया कि महिला पुजारी द्वारा शादी करवाना बहुत रेयर होता है. यह एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसे महिलाएं नहीं करना चाहतीं."

"पर ये सब हमारे कास्ट सिस्टम, कल्चर और पैट्रिआर्की पर निर्भर करता है. हम लोगों को सिखाया ही ऐसा गया है कि शादी एक पुरुष पुजारी कराएगा. पर मुझे खुशी इस बात की है कि लोगों ने महिला पुजारी वाली चीज को अपनाया, क्योंकि किसी भी प्रोफेशन में कभी जेंडर नहीं आना चाहिए."