दीया मिर्जा और एक्टर आर माधवन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल मे' फैंस की फेवरेट रही है. हालांकि कई दर्शकों ने माधवन के किरदार के दीया के किरदार का पीछा करने को लेकर आपत्ति जताई है.
फिल्म में माधवन, दीया का पीछा करते दिखे थे. सालों से इस बात पर बहस चल रही है. अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि उन्हें भी इस बात से दिक्कत थी और आज भी है.
दीया ने कहा, 'मैं असहज थी जब मैडी का किरदार मेरा पीछा कर रहा था. रीना (दीया का किरदार) इस बात को मानती हैं. वो इसका जवाब उसे देती है.'
'फिल्म में वो पल आता है जब वो उसे भगा देती है. जो सही है वो ये कि लोग इस बात से आगे बढ़ते हैं. यहां तक कि मैडी का किरदार भी अंत में बेहतर हो जाता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैडी का किरदार की भी बाद में स्ट्रॉन्ग वैल्यू होती हैं, वो इज्जतदार हो जाता है, ज्यादा दयालु, सही सोच वाला. ये सबसे जरूरी था.'
इंटरव्यू के दौरान दीया मिर्जा ने इस बारे में भी बात की कि क्या उनके किरदार रीना ने सैफ और मैडी में से सही इंसान को अपने लिए चुना था.
उन्होंने कहा, 'अरे अब क्या बोलें. मैं भी यही सोचती थी कि सैफ इतना अच्छा आदमी है, वो उसको छोड़कर क्यों चली जाएगी. वो हम दिल दे चुके सनम में दिखाया था.'
दीया ने ये भी कहा कि वो अगर 'रहना है तेरे दिल में' का सीक्वल बना, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के किरदार अपनी जिंदगी में अब कहां पहुंच गए हैं.
फिल्म 'रहना है तेरे दिल मे' साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसमें दीया मिर्जा, आर माधवन और सैफ अली खान ने काम किया था. ये तमिल फिल्म 'मिन्नाले' का हिंदी रीमेक थी.