रेप सीन शूट कर एक्ट्रेस की हुई हालत खराब, करने लगी उल्टी, बोलीं- कांप रही थी

17 APR

Credit: Instagram

दीया मिर्जा ने 2019 में आए वेब शो काफिर में काम किया था. इसे अब री-रिलीज करने की तैयारी चल रही है.

दीया का खुलासा

इसमें दीया ने मासूम पाकिस्तानी महिला का रोल प्ले किया था, जो गलती है इंडियन बॉर्डर को क्रॉस करती है. उसे आतंकवादी समझकर जेल में डाल दिया जाता है.

सीरीज में एक्ट्रेस ने रेप सीन किया था. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में दीया ने इसे सबसे मुश्किल सीन बताया था. उनके लिए ये सीन शूट करना थकाऊ था.

दीया ने बताया सीन शूट होने के बाद उन्हें उल्टी हो गई थी. वो कहती हैं- रेप सीन शूट करने के बाद मैं शारीरिक रूप से कांप रही थी. पूरा सीन शूट करने के बाद मैंने उल्टी कर दी थी.

वो सीन इमोशनली और फिजीकली डिमांडिंग था. जिसमें आप अपने पूरे शरीर को उस पल की सच्चाई में डाल देते हो. उसे पूरी तरह से अनुभव करते हो.

दीया के मुताबिक, उस सीक्वेंस में कई ऐसे मोमेंट्स थे जो मुश्किल थे. काम के दिन लंबे और थकाऊ थे, लेकिन वो शुक्र मानती हैं क्योंकि ऐसे रोल बार-बार नहीं मिलते.

एक्ट्रेस ने कहा- ये जिंदगी में एक बार मिलने वाला अवसर था. ऐसी कहानियां अक्सर नहीं सुनाई जाती. इसलिए ये हर लेवल पर एक जीत थी.

दीया का काम सीरीज काफिर में काफी पसंद किया गया था. इसमें मोहित रैना ने भी काम किया था. इसे आप ZEE5 पर देख सकते हैं.