PAK एक्टर पर बैन लगाने से ठीक हो जाएंगे हालात? जब बोली थीं दीया मिर्जा

24 April 2025

Credit: Instagram

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, पूरे देश में लोगों के अंदर आक्रोश और गुस्सा भरा हुआ है. सभी कश्मीर में हुए इस हादसे से काफी दुखी हैं.

कश्मीर में आतंकी हमला

जहां एक तरफ देश में लोग सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में भी पाकिस्चानी एक्टर्स पर बैन की मांग सामने आ रही है.

इसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी शामिल हैं. उनकी नई फिल्म 'अबीर गुलाल' जल्द थिएटर्स में रिलीज होनी है. लोगों की मांग है कि फवाद और बाकी पाकिस्तानी एक्टर्स को बॉलीवुड से हमेशा के लिए बैन करना चाहिए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले से कुछ दिनों पहले फवाद पर बैन लगने के मुद्दे पर अपनी राय रखी थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि आर्ट और नफरत को कभी आपस में नहीं मिलाना चाहिए.

दीया ने न्यूज 18 संग बातचीत में कहा था, 'ये एक पॉलिटिकल सवाल है. अगर आर्टिस्ट पर बैन लगाने के बाद हालात सही हो जाएंगे...मैंने हमेशा यही माना है कि आर्ट हमेशा शांति और अमन का जरिया होना चाहिए.'

'हमें कभी भी आर्ट को नफरत के साथ नहीं जोड़ना या मिलाना चाहिए. ये बहुत अच्छा है कि फवाद फिल्मों में वापस आ गए हैं, हम उनकी फिल्म भी जरूर देखेंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि इसके बाद और भी आर्टिस्ट्स को मौके मिले.'

फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होनी है. आतंकी हमले के बाद FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने उनकी फिल्म पर पूरी तरह से बैन की बात कही है.

'अबीर गुलाल' में वाणी कपूर, रिद्धी डोगरा समेत कई सारे एक्टर्स ने भी काम किया है. अब देखना होगा कि क्या फवाद खान की फिल्म आसानी से थिएटर्स में रिलीज हो पाएगी या नहीं.