एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, बेटी नहीं बुलाती 'मां', बोली- मुझे बुरा नहीं लगता

12 May 2024

क्रेडिट- दीया मिर्जा

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने साल 2021 में दूसरी शादी की थी. बिजनेसमैन वैभव रेखी संग सात फेरे लेने के कुछ महीने बाद बेटे अवयान आजाद रेखी का स्वागत किया था.

दीया नहीं हैं नाराज

वैभव भी तलाकशुदा थे. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है. समायरा, वैभव और दीया के साथ रहती हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में दीया ने बताया कि उनकी सौतेली बेटी (स्टेपडॉटर) उन्हें 'मां' कहकर नहीं बुलाती है. बल्कि उनका नाम लेकर बुलाती है. 

दीया ने कहा- उसने मुझे कभी मां नहीं कहा. मुझे उससे कोई एक्स्पेक्टेशन भी नहीं कि वो मुझे मां कहकर बुलाए. या मम्मा या फिर मम्मी कहे. उसकी मां है, जिसको वो मॉम या मम्मा बुलाती है. मुझे वो दीया बुलाती है. 

"मैं तो उसका शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि अवयान भी मुझे दीया कहकर बुलाता है, कभी-कभी. वो मुझे कहता है दीया मॉम, जो कि बहुत फनी सुनाई देता है."

दीया ने बताया कि उनके बेटे अवयान ने बाकी के शब्द पहले बोलने शुरू किए थे, लेकिन उन्हें मां कहना बाद में स्टार्ट किया था. 

"पर जिस दिन अवयान ने मुझे मां कहकर बुलाया उस दिन वैभव ने वो ऑडियो रिकॉर्ड किया था. मेरे पास वो है, जिसमें मैं सुनकर बहुत खुश होती हूं."