29 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'बैकग्राउंड डांसर' बनकर कमाए पैसों से कराया पहला मॉडलिंग फोटोशूट, एक्ट्रेस को याद आए पुराने दिन

दीया को याद आए पुराने दिन

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर होने के बाद जब दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में कदम रखा तो यह जर्नी उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी. 

अपनी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' करने से पहले दीया ने तमिल फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया. 

दीया ने इसके बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि बतौर बैकग्राउंड डांसर जो उन्हें पैसे मिले थे, उसकी मदद से वह खुद का मॉडलिंग फोटोशूट करा पाई थीं.

दीया ने बताया कि यह सॉन्ग रामोजी फिल्म सिटी में शूट हुआ था. वह अपनी 4-5 दोस्तों के साथ पहुंची थीं. 

एक्टर राजू सुंदरम डांस कर रहे थे और दीया अपने दोस्तों के साथ बैकग्राउंड डांसर बनी थीं.

दीया ने कहा कि उनके लिए यह पैसे कमाना जरूरी इसलिए था, क्योंकि वह वो सब करना चाहती थीं जिसे करने का सपना देखा.

इसके साथ ही दीया ने बताया कि 15 साल की उम्र में उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो किया था जो एमएम कीरावानी ने कंपोज किया था. 

यह म्यूजिक वीडियो भी हैदराबाद में ही शूट हुआ था. दीया का यह एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा.

हाल ही में दीया, फिल्म 'भीड़' में नजर आईं. दमदार एक्टिंग के साथ इनके बड़े पर्दे पर कमबैक को देखकर फैन्स एक्साइटेड दिखे.