मां हिंदू-पिता क्रिश्चियन, एक्ट्रेस ने क्यों रखा मुस्लिम सरनेम? जब खोला था राज

28 Apr 2025

Credit: Instagram

दीया मिर्जा ने जब साल 2001 में फिल्मों में एंट्री की थी, तब उनकी खूबसूरती पर फैंस दिल हार बैठे थे. फैंस की वो फेवरेट बन गई थीं.

जब एक्ट्रेस ने खोला था राज

दीया की डेब्यू फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' बड़ी हिट हुई थी. फिल्म से एक्ट्रेस रातोरात स्टार बन गई थीं. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया.

Credit: Credit name

लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ दीया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. दरअसल, दीया के बॉयोलॉजिकल पिता Frank Handrich पेशे से एक जर्मन बेस्ड आर्टिस्ट थे. 

Credit: Credit name

वहीं, दीया की मां बंगाली इंटीरियर डिजाइनर थीं. दीया जब सिर्फ 5 साल की थीं, तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे.

Credit: Credit name

दीया के पिता क्रिश्चियन थे, जबकि उनकी मां बंगाली हिंदू हैं. लेकिन दीया का सरनेम मुस्लिम है. ऐसे में कई लोग उनके धर्म को लेकर कंफ्यूज रहते हैं.

Credit: Credit name

दरअसल, दीया की मां ने पहले पति Frank Handrich से अलग होने के बाद हैदराबाद के रहने वाले मुस्लिम शख्स अहमद मिर्जा से शादी रचा ली थी. 

Credit: Credit name

जब दीया के सगे पिता का निधन हुआ तो उनके सौतेले पिता ने एक्ट्रेस की जिंदगी में पिता की कमी को पूरा किया था. वो दीया के बेस्ट फ्रेंड बन गए थे. 

Credit: Credit name

दीया ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि क्यों उन्होंने Handrich सरनेम बदलकर स्टेप फादर का सरनेम मिर्जा अपने नाम के साथ क्यों जोड़ा?

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने वजह बताते हुए कहा था- हम दोनों एक खूबसूरत रिश्ता शेयर करते हैं, जिसकी शुरुआत दोस्ती से हुई. मैं जब बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपनी जिंदगी के कई साल उनके साथ बिताए हैं. 

Credit: Credit name

वो मेरे लिए पिता ही बन गए थे. इसलिए जब मैंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया था तब मैंने उनका सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ लिया था. 

Credit: Credit name