24 APR 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा विवादों में घिर गई हैं. इसकी वजह है उनका वो बयान जिसमें उन्होंने फवाद की फिल्म अबीर गुलाल के जरिए बॉलीवुड में उनके कमबैक को सपोर्ट किया था.
लेकिन ये बयान जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायरल हुआ, जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई. ये देखते हुए दिया ने जवाब दिया है.
इस पर सफाई देते हुए दीया मिर्जा ने कहा कि उनका ये बयान आतंकी हमले से पहले का था और लोगों ने उसे गलत तरीके से पेश किया है.
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट कर लिखा- मीडिया के लोगों से कहती हूं कि सच को तोड़-मरोड़ कर पेश करना बंद करें. मैंने 10 अप्रैल को अपनी फिल्म के इंटरव्यू में ये बात कही थी.
जो इस भयानक हमले से बहुत पहले की बात है. अब कई हफ्तों बाद मेरे उस बयान को बिना किसी वजह के फैलाना पूरी तरह से गलत और मेरी बेइज्जती करने जैसा है.
बता दें, न्यूज18 से बातचीत में दीया ने कहा था कि कला को नफरत से नहीं जोड़ना चाहिए. ये एक राजनीतिक विषय हो सकता है.
लेकिन मैं हमेशा मानती हूं कि कला को शांति और मेलजोल का जरिया होना चाहिए. हमें कभी भी कला और खेल को नफरत के साथ नहीं जोड़ना चाहिए.
दीया बोली थीं कि फवाद का फिल्म में वापस आना अच्छा है, और उम्मीद है कि आगे भी ऐसे सहयोग होंगे.
बता दें, फवाद की फिल्म अबीर गुलाल पर भारत में रोक लगा दी गई है. वहीं मेकर्स ने भी फिल्म की वर्ल्डवाइड रिलीज को टाल दिया है. फिल्म पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी.