ध्वनि भानुशाली 22 मार्च को अपना जन्मदिन मनाएंगीं. सिंगर 24 साल की हो जाएंगी. फैन्स अभी से ही उन्हें बधाई देने लगे हैं.
ध्वनि ने 19 साल की उम्र में ही 'इश्तेहार' गाने से सिंगिंग फील्ड में डेब्यू कर लिया था. बहुत ही कम समय में सिंगर ने अपनी खास पहचान बना ली है.
लेकिन इस छोटे से करियर में ही ध्वनि ने विवादों से अपना नाता जोड़ लिया है. सिंगर को कई बार नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बता कर ट्रोल किया जा चुका है.
दरअसल, ध्वनि टी-सीरीज कंपनी के प्रेसिडेंट विनोद भानुशाली की बेटी हैं. इस वजह से अक्सर कहा जाता है कि उन्हें उनके पापा की वजह से पहचान मिली है.
लेकिन ध्वनि बताती हैं कि उनके पापा ने कभी उनके लिए किसी म्यूजिक डायरेक्टर को कॉल नहीं मिलाया है. ये तो हिमेश रेशमिया थे जिन्होंने एक शो के दौरान उनके टैलेंट की पहचान की.
हालांकि ध्वनि पर अपने गाने को हिट कराने के लिए 700 मिलियन व्यूज खरीदने का इल्जाम भी लग चुका है. सफाई में सिंगर ने कहा था- मेरे पास उतना पैसा है भी नहीं.
वहीं एक बार ध्वनि को एक इवेंट के दौरान फराह खान ने गाने से रोक दिया था और मजाक करते हुए कहा था कि कोई ऑटो ट्यून यूज नहीं करता है. ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.
ध्वनि को कई बार इस बात के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था. उनके लिए कहा जाने लगा था कि वो अपने गानों के लिए ऑटो ट्यून का इस्तेमाल करती हैं. तभी गाने से भी रोक दिया गया.
ध्वनि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बचपन में वो फैटशेम हुई हैं. उनके चेहरे पर PCOD की वजह से काफी पिंपल्स हुआ करते थे, इसलिए साथी बच्चे उन्हें खूब चिढ़ाते थे.
हालांकि इन सबसे हटकर ध्वनि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने हमेशा अपना फोकस करियर पर रखा, तभी आज उनके गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं.