फेक है 'जवान' का बॉक्स ऑफिस? 800 Cr की कमाई पर उठे सवाल, भड़का TV एक्टर

18 Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है. मूवी ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

'जवान' की कमाई पर उठे सवाल

शाहरुख को फैंस ओरिजनल बॉक्स ऑफिस किंग बता रहे हैं. इंडस्ट्री भी एक्टर को सपोर्ट कर रही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें शाहरुख की ये सक्सेस रास नहीं आ रही है.

अब शाहरुख के फैंस का ऐसी बातों पर पारा हाई हो गया है. टीवी एक्टर और शाहरुख के जबरा फैन धीरज धूपर भी जवान के बॉक्स ऑफिस को फेक बताने पर नाराज हो गए.

उन्होंने हेटर्स को ट्वीट कर फटकार लगाई है. जवान मूवी के कलेक्शन को फेक बताने वालों को धीरज धूपर ने इडियट कहा है.

वो लिखते हैं- मैंने देखा कैसे कुछ इडियट लोग शाहरुख खान से उनके स्टारडम का क्रेडिट छीनने की कोशिश कर रहे हैं. कहते हैं फिल्म के लिए कॉर्पोरेट बुकिंग की गई है.

किस कॉर्पोरेट बुकिंग की आप बात कर रहे हो? फिल्म के टिकट्स और बुकिंग के लिए कौन 500 करोड़ रुपये खर्च करता है?

वो मुश्किल से अपने कर्मचारियों को सैलरी दे पाते हैं. बस इतना ध्यान रखो कि शाहरुख इंडस्ट्री के निर्विवाद राजा हैं, आप सभी को उनकी जयजयकार करनी चाहिए.

धीरज धूपर ने जिस तरह से हेटर्स की क्लास लगाई है, किंग खान फैंस उससे काफी खुश हो गए हैं. यूजर्स ने धीरज को सपोर्ट किया है.

शाहरुख की फिल्म जवान को एटली ने बनाया है. मासेस के लिए बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में गदर मचा रही है. आपने देखी जवान?