पोते की शादी की रस्मों में शामिल नहीं होंगे धर्मेंद्र, क्यों बनाई परिवार से दूरी?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 June 2023

देओल परिवार में जश्न का माहौल है. आखिर सनी देओल के लाडले बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

पोते की शादी से खुश धर्मेंद्र

करण देओल की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. बीती रात देओल परिवार ने पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसके वीडियोज-फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.  

करण के दादा धर्मेंद्र काफी खुश हैं, क्योंकि लंबे समय बाद उनके घर में कोई शादी हो रही है. लेकिन फिर भी धर्मेंद्र शादी का कोई भी प्री- वेडिंग फंक्शन अटेंड नहीं करेंगे. 

धर्मेंद्र सिर्फ 18 जून को पोते करण की शादी में शामिल होंगे. उससे पहले वो हल्दी-मेहंदी समेत किसी भी प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा नहीं बनेंगे.

लेकिन हैरान होने की बात नहीं है. दरअसल, धर्मेंद्र चाहते हैं कि उनके बच्चे दिल खोलकर जश्न मनाएं और हर पल को एन्जॉय करें. उन्हें लगता है कि अगर वो मौजूद रहेंगे, तो बच्चे लिहाज में खुलकर जश्न नहीं मना पाएंगे.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा- बच्चों को एन्जॉय करने दीजिए. अगर मैं उनके आसपास रहूंगा, तो वो लोग संकोच करेंगे.

'मैं नहीं चाहता इस खुशी के मौके पर वो किसी भी मोमेंट को एन्जॉय करने से चूकें.' धर्मेंद्र ने बताया कि वो सीधा पोते करण देओल की शादी में शिरकत करेंगे. 

करण देओल के वेडिंग डे को ग्रैंड और स्पेशल बनाने के लिए देओल परिवार खास तैयारियां कर रहा है. सनी के बेटे की शादी शाही तरीके से होगी.

करण देओल की होने वाली दुल्हनिया की बात करें तो वो मशहूर फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती द्रिशा रॉय हैं. करण और द्रिशा लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद अब सात फेरे लेकर एक होने जा रहे हैं.