फैंस बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बारे में बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन अब भी उनसे जुड़ी तमाम ऐसी बातें हैं, जो लोगों को नहीं पता है. जैसे धर्मेंद्र को बेटियां वेस्टर्न आउटफिट में अच्छी नहीं लगतीं.
धर्मेंद्र को नहीं पसंद वेस्टर्न पहनावा
ऐसा हम नहीं, बल्कि सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था. इंटरव्यू में हेमा ने कहा, धर्मेंद्र एक अच्छे पति और पिता हैं. पर वो बेटियों को लेकर थोड़ा पॉजेसिव हैं.
ड्रीम गर्ल ने बताया, धर्मेंद्र बेटियों को वेस्टर्न कपड़ों की जगह इंडियन आउटफिट में देखना पसंद करते थे. इसलिए ईशा और अहाना जब भी उनके सामने होती, वो उन्हें जींस नहीं, सलवार कमीज पहने हुए देखना चाहते.
हेमा मालिनी बताती हैं, धर्मेंद्र जैसे ही घर पर एंट्री लेते थे, ईशा और अहाना जींस-शॉर्ट्स उतारकर फौरन सलवार कमीज पहन लेती थीं.
इस इंटरव्यू में ईशा ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें. इसलिए जब ईशा ने एक्टिंग डेब्यू का फैसला लिया, तो धर्मेंद्र नाराज हो गए थे.
यहां तक कि उन्होंने बेटी ईशा से 6 महीने तक बात नहीं की थी. ईशा का कहना था कि पापा धर्मेंद्र रोजाना घर आते थे, उनके साथ खाना खाते थे.
पर बहुत कम रातें ऐसी होती थी, जब वो उनके साथ घर पर रुकते थे.
1954 में धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, उनसे उन्हें चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता हुए.
1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हुईं.