फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को पल-पल के लाइफ अपडेट्स देते नजर आते हैं.
दिल छू लेगी धर्मेंद्र की पोस्ट
हाल ही में धर्मेंद्र ने बेटी ईशा देओल संग एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों ही खिलखिलाते हुए हंसते नजर आ रहे हैं.
पर धर्मेंद्र ने जो फोटो कैप्शन लिखा है, उसे पढ़ने के बाद हर कोई चिंतित हो गया है.
दरअसल, धर्मेंद्र ने लिखा है कि वह अपने सभी 6 बच्चों को दिल से याद कर रहे हैं. पर उनसे बात नहीं कर पा रहे.
धर्मेंद्र ने लिखा- ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सारे बच्चों, तख्तानी और वोहरा, आई लव यू.
"मैं आप सभी की दिल से बहुत इज्जत करता हूं. पर उम्र और बीमारी के चलते आप लोगों से पर्सनली बात नहीं कर पा रहा हूं. मुझे माफ कर दो."
बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र को पोते करण देओल की शादी में देखा गया था.
सूट-बूट पहने धर्मेंद्र हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे थे. शादी में धर्मेंद्र ने डांस भी किया था.
पहली पत्नी प्रकाश कौर संग भी धर्मेंद्र की कई फोटोज वायरल हुई थीं. काफी समय बाद दोनों को साथ देखा गया था.
पहली पत्नी संग एक्टर की फोटो वायरल हुई है. इसे लोगों ने आइकॉनिक फोटो बताया. सालों बाद दोनों साथ दिखे थे.