वेतरन एक्टर धर्मेंद्र कुछ जिनों पहले बेटे सनी देओल के साथ यूएस ट्रिप पर गए थे. अब वापस इंडिया लौटने को हैं.
धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेटे सनी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
साथ ही सनी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि वह उन्हें कुछ दिनों के लिए इस ट्रिप पर लेकर आए.
धर्मेंद्र कह रहे हैं- थैंक्यू सनी, लव यू मेरे बेटा. मैंने तुम्हारे साथ यह ट्रिप बहुत एन्जॉय की. तुमने मेरी बहुत देखभाल की.
"मुझे इतना खुश रखा. मेरे लिए ये सारे दिन बहुत हैप्पी रहे. लव यू ढेर सारा."
सनी ने भी पापा धर्मेंद्र को लव यू टू बोलकर कंधे पर किस किया और मुस्कुराते हुए उनपर प्यार लुटाया.
बता दें कि जब धर्मेंद्र इस ट्रिप पर गए थे तो कहा जा रहा था कि वह इलाज के लिए गए हैं. पर बाद में हेमा मालिनी ने बताया कि वह सनी के साथ वेकेशन पर गए हैं.
धर्मेंद्र के इस वीडियो पर बेटी ईशा देओल ने कॉमेंट नहीं किया है. बल्कि बेटे बॉबी ने रेड हार्ट इमोजी बनाई है.