87 के धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत! इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए बेटे सनी देओल

11 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

खबर है कि धर्मेंद्र की तबीयत नासाज चल रही है. वो 87 साल के हैं. बेटे सनी उन्हें इलाज के लिए विदेश ले गए हैं. 

बीमार हैं धर्मेंद्र!

सनी देओल अपने पिता के साथ अमेरिका गए हैं, जहां वे 15-20 दिन रहने वाले हैं ताकि धर्मेंद्र का अच्छे से इलाज हो सके.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र कुछ समय से हेल्थ इशूज का सामना कर रहे थे.

ऐसे में उनके बड़े बेटे सनी ने ये जिम्मेदारी संभाली है. वो उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका ले गए हैं. 

माना जा रहा है कि, सनी ने काम से कुछ दिनों का ब्रेक भी लिया है और अपने पिता का ख्याल रखने का फैसला किया है.

हालांकि धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में कहा गया है कि फिक्र करने जैसी कोई बात नहीं है. माना जा रहा है कि उनकी बेटी विजेता भी साथ गई हैं. उनका भी इलाज कराया जाना है. 

सनी इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी है और जबरदस्त कमाई की है.

इसे रिलीज हुए महीनाभर हो चुका है लेकिन अब तक दर्शक तारा-सकीना की जोड़ी को  पसंद कर रहे हैं. 

वहीं धर्मेंद्र भी हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई दिए थे. जल्द ही उनकी एक और फिल्म आने वाली है.