धर्मेंद्र और जया बच्चन की जोड़ी इन दिनों चर्चा में है. बॉलीवुड के दोनों दिग्गज कलाकार 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में साथ नजर आने वाले हैं.
धर्मेंद्र को आई जया की याद
बहुत साल बाद जया के साथ काम करने पर धर्मेंद्र को एक पुराना किस्सा याद आ गया. उन्होनें बताया कि 'गुड्डी' फिल्म की शूटिंग के दौरान जया को उन पर क्रश था.
ई-टाइम्स संग बातचीत में धर्मेंद्र ने बताया कि जया सोफे के पीछे छिपकर उन्हें देखा करती थीं.
एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने जया के बारे में बताते हुए कहा, "ये उनका प्यार और सम्मान है. मैं जया और अमिताभ को काफी लंबे समय से जानता हूं."
धर्मेंद्र ने बताया "मुझे आज भी याद है कि शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान हम कितना मजा करते थे. उन दिनों ऑउटडोर शूट पिकनिक की तरह होते थे."
धर्मेंद्र बताते हैं कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के दौरान भी कुछ ऐसा ही था. हमारी पूरी टीम एक फैमिली की तरह रहती थी.'
जब करण जौहर की फिल्म की शूटिंग शुरु हुई थी, उस दौरान धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जया के साथ एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा था, "बरसों बाद अपनी गुड्डी के साथ. गुड्डी जो कभी बड़ी फैन थी मेरी. एक अच्छी खबर."
धर्मेंद्र और जया की जोड़ी कईं साल बाद करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देगी. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं.