धर्मेंद्र बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
मौका मिलते ही धर्मेंद्र इंस्टाग्राम पर फोटो या वीडियो शेयर करते हैं और हर तरफ इसकी चर्चा होने लगती है.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो स्वीमिंग करते दिख रहे हैं.
बॉलीवुड के हीमैन 87 साल के हैं. इस उम्र में उन्हें जोश और एनर्जी के साथ स्वीमिंग करते हुए देखना हर किसी के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा.
धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, फ्रेंड्स, हेल्थ इज वेल्थ, मैं रोज कर रहा हूं और आप? प्लीज अपना ध्यान रखें. लव यू.
धर्मेंद का स्वीमिंग वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, गजब.
वहीं दूसरे फैन ने लिखा, प्यार धर्मेंद्र पाजी. एक ने कहा, पाजी आप छा गए. कई यूजर्स धर्मेंद्र के वीडियो पर फायर और हार्ट इमोजी बनाकर उन्हें प्यार दे रहे हैं.
ये पहला मौका नहीं है जब धर्मेंद्र ने अपनी फिटनेस से फैंस को सरप्राइज किया है. वो अकसर सोशल मीडिया पर जिम या फिर खेती करते हुए वीडियो शेयर करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो धर्मेंद्र हाल ही में वेब शो 'ताज -डिवाइडेड बाय ब्लड' में नजर आए थे. सीरीज 3 मार्च को जी5 पर रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने सूफी संत शेख सलीम का रोल अदा किया है.