पोता बना हीरो, दादा धर्मेंद्र ने दी दुआएं, बेटे के पहले शॉट पर सनी ने बजाई तालियां

17 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के छोटे बेटे और धर्मेंद्र के लाडले पोते राजवीर देओल भी अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.

राजवीर को मिला सनी-धर्मेंद्र का सपोर्ट

राजवीर देओल फिल्म 'दोनों' से अपना डेब्यू कर रहे हैं. राजवीर की पहली फिल्म के लिए पूरा देओल परिवार उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहा है. 

राजवीर देओल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया- शूट के पहले दिन पापा पूरी फैमिली के साथ सेट पर आए थे. 

लेकिन सबसे स्पेशल ये है कि उन्होंने मेरे पहले शॉट पर ताली बजाई थी, जिसने सेट पर मेरे पलों को यादगार बना दिया. इस फिल्म से वो मेरा सबसे खूबसूरत मोमेंट है. 

वहीं, दादा धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए राजवीर ने कहा- बड़े पापा ( धर्मेंद्र) भी सेट पर आते थे. वो उस दिए आए, जब मैं बहुत ज्यादा नर्वस फील कर रहा था. 

मैं अपना सबसे मुश्किल सीन शूट कर रहा था, तब उन्होंने सेट पर आकर मुझे सरप्राइज दिया. बड़े पापा की मौजूदी ने मेरा कॉन्फिडेंस बड़ा दिया. 

राजवीर देओल ने आगे कहा- सेट पर पापा का होना सभी के लिए एक स्ट्रेंथ की तरह था, खासकर मेरे लिए.

मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि फिल्म की पूरी शूटिंग के समय वो मेरे साथ एक पिलर की तरह खड़े रहे.

बता दें कि राजवीर देओल की फिल्म राजश्री प्रोडक्शन में बनी है. इसका निर्देशन अविनाश. एस. बड़जात्या ने किया है. फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं. देखते हैं दोनों स्टार्स को डेब्यू फिल्म पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.