पहली पत्नी प्रकाश कौर संग दिखे धर्मेंद्र, पोतों संग मनाया जश्न, भाई सनी के बेटे को बॉबी ने लगाया गले

13 MAY 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने 12 मई को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. राजवीर के बर्थडे पर पूरा देओल परिवार जश्न में डूबा नजर आया. 

पहली पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र

राजवीर के बर्थडे पर चाचू बॉबी देओल ने भतीजे के लिए एक लविंग पोस्ट शेयर की. बॉबी ने राजवीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें साझा की हैं. 

एक फोटो में बॉबी अपने भतीजे राजवीर को प्यार से गले लगाए दिखे. चाचा-भतीजे का खूबसूरत बॉन्ड देखकर फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया है. 

राजवीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर संग पोज देते दिखाई दे रहे हैं. 

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर पोते करण और राजवीर देओल संग हंसते-खिलखिलाते दिखे. तस्वीर में बॉबी देओल भी परिवार संग नजर आए. 

पहली पत्नी प्रकाश कौर संग धर्मेंद्र की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, क्योंकि बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब धर्मेंद्र और प्रकाश कौर साथ नजर आते हैं.  

सनी देओल ने भी बेटे राजवीर के नाम प्यारी सी पोस्ट शेयर की. सनी ने कैप्शन में बेटे पर प्यार लुटाते हुए लिखा- मेरे बेटे को हैप्पी बर्थडे. 

बता दें कि सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने साल 2023 में फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, उनकी ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है.