मुश्किल दिनों को याद कर रो पड़े बॉबी, क्यों बोले- सनी सिर्फ मेरा भाई, पिता नहीं...

17 OCT 2023

Credit: instagram

धर्मेंद्र के बच्चे सनी देओल और बॉबी देओल एक दूसरे के काफी करीब हैं. सनी-बॉबी के बीच का प्यार फैंस को इंस्पायर करता है. 

बॉबी ने की भाई सनी की तारीफ

हाल ही में बॉबी ने जागरण को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों को याद किया और भाई सनी संग अपने खूबसूरत रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा सनी सिर्फ उनके भाई नहीं, बल्कि पिता समान हैं. 

भाई सनी के बारे में बॉबी बोले- वो मुझसे 10 साल बड़े थे, इसलिए उन्होंने यह दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वह हर मामले में बेहतर हैं.

 अपनी खराब एकेडमिक परफॉर्मेंस के बावजूद वो मुझे मेरी पढ़ाई को लेकर परेशान करते थे, जिससे मुझे लगता था कि वो खुद अपनी पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते हैं. मुझे लगता है कि वो चाहते थे कि मैं वो सब चीजें हासिल कर लूं, जो वो नहीं कर पाए.

बॉबी, भाई सनी के बारे में बात करते हुए इमोशमल हो गए. उन्होंने नम आंखों के साथ कहा- लेकिन तब मुझे ये बातें समझ नहीं आती थीं.

मैं ये सोचता रहता था कि वो हर वक्त मुझे ये सब बातें क्यों बोलते रहते हैं. वो सिर्फ मेरे भाई हैं, पिता नहीं हैं. लेकिन अब मैं अपने भाई के होने से बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं... ये कहते हुए बॉबी रो पड़े.

बॉबी ने फैमिली के स्ट्रगल और मुश्किल दिनों पर भी बात की. एक्टर बोले उनकी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. 

बॉबी ने कहा- आप हमारे स्ट्रगल्स के बारे में सिर्फ इसलिए सोच सकते हैं क्योंकि हम सेलिब्रिटी हैं. लेकिन, हकीकत में इस दुनिया में हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है.

 यह बस जीवन का एक हिस्सा है, क्योंकि मैं हर दिन किसी को अपने प्रयासों में सफल होते नहीं देखता. इसलिए, इससे निपटने का एकमात्र  यही तरीका है कि हार न मानें. 

मेरा भाई ( सनी) बडे़ दिल वाला इंसान है, जिन्होंने हमेशा हर कदम पर मेरा साथ दिया है. मेरे मुश्किल समय पर उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि हम अपने स्टारडम में खोए नहीं, बल्कि नई शुरुआत करें. 

बॉबी देओल की बात करें तो वो कमबैक के बाद से अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं. एक्टर जल्द ही एनिमल फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे.