फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9 August 2023

में

'मां के गरम आंचल सी...', शाही किले में धर्मेंद्र का रॉयल अंदाज, बॉबी-सनी ने लुटाया प्यार

धर्मेंद्र...बॉलीवुड के एक ऐसे दिग्गज कलाकार हैं, जिनका अंदाज और स्वैग 87 की उम्र में भी लाजवाब है.

रॉयल लाइफ जीते हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी सुपर एक्टिव रहते हैं. एक्टर ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक शानदार थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. 

एक्टर का ये वीडियो जैसलमेर का है, जब वो पिछले साल वहां शूटिंग के लिए गए थे. वीडियो में धर्मेंद्र जैसलमेर की रॉयल वाइब को फुलऑन एन्जॉय करते देखे जा सकते हैं. 

एक्टर शाही किले में धूप सेंक रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ अपने शायराना अंदाज में एक दिलचस्प कैप्शन लिखा है. 

एक्टर ने लिखा- कड़कती सर्दियों में सुबह की खिली-खिली सुनहरी धूप. मां के गरम आंचल सी लगती है. पिछले साल जैसलमेर का एक वीडियो...दोस्तों आप सभी को गुड मॉर्निंग.

धर्मेंद्र के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्टर के दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल ने भी हार्ट इमोजी के साथ पापा पर प्यार लुटाया है.  

एक यूजर ने लिखा- खूबसूरत लोकेशन लेकिन आपसे प्यार कोई नहीं. लव यू सो मच पाजी. एक और यूजर ने लिखा- आप आज भी जवान लगते हैं.

धर्मेंद्र की बात करें तो वो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है.