बीमार नहीं हैं धर्मेंद्र, US में एंजॉय कर रहे हॉलिडे, वीडियो में नहीं दिखे बेटे सनी

13 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र रुटीन चेकअप के लिए अमेरिका गए हुए हैं. उनके बेटे सनी भी अपने काम से कुछ दिन का ब्रेक लेकर पिता के साथ यूएस में हैं. 

धर्मेंद्र का नया वीडियो

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने डॉगी को प्यार कर रहे हैं. वो ब्राउन सोफा पर बैठे हैं और डॉगी को पैंपर करते नजर आए.

वीडियो पोस्ट कर धर्मेंद्र ने लिखा- दोस्तों, लंबे वक्त बाद अमेरिका में एक स्मॉल हॉलिडे पर आया हूं. अपनी नई फिल्म के लिए जल्द वापस लौटूंगा. मेरा ये लविंग डॉगी मेरे प्यार में है.

धर्मेंद्र का ये वीडियो देख उन फैंस को राहत मिली है जो एक्टर की तबीयत के लिए परेशान हो रहे थे. वीडियो में वो फिट एंड फाइन दिख रहे हैं.

एक्टर चिल मोड में हैं. कैमरा को पोज दे रहे हैं. डॉगी संग वीडियो बना रहे हैं. धर्मेंद्र को यूं एंजॉय करता देख फैंस खुशी के गदगद हैं.

कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने एक्टर के सेहतमंद होने की दुआ की है. उनकी लंबी उम्र की कामना भी यूजर्स कर रहे हैं. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 87 साल के धर्मेंद्र हेल्थ इश्यूज की वजह से अमेरिका ट्रीटमेंट के लिए गए हैं. सनी और वो 15-20 दिनों तक वहां रहेंगे. हालांकि कुछ भी चिंता की जरूरत नहीं है.

वर्कफ्रंट पर धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. इसमें उनके और शबाना आजमी के लिपलॉक ने बज क्रिएट किया था.

वहीं सनी की हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 ने धुआंधार कमाई की है. गदर 2 हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.