फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पोते करण देओल की शादी से फ्री होने के बाद धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
धर्मेंद्र ने आलिया पर लुटाया प्यार
तस्वीर में धर्मेंद्र और आलिया नोटपैड पर कुछ देखते हुए दिख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आ रही है.
फोटो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'दोस्तों, प्यारी आलिया मुझे मेरे अतीत की कुछ रोमांटिक झलक दिखा रही है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'.
धर्मेंद्र की पोस्ट से पता चल रहा है कि ये तस्वीर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट की हो सकती है.
आलिया और धर्मेंद्र की तस्वीर पर सनी देओल ने रिएक्ट करते हुए कमेंट में कई सारे हार्ट इमोजी शेयर किये हैं.
फैंस को भी तस्वीर में आलिया और धर्मेंद्र के बीच एक खास बॉन्ड नजर आया, जिससे उनका मन खुश हो गया है.
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है.
फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी अहम रोल निभाने वाली हैं.