आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
धर्मेंद्र का लिपलॉक वायरल
करण जौहर की फिल्म में आलिया-रणवीर की सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ धर्मेंद्र और शबाना आजमी के रोमांस के चर्चे भी जोरों-शोरों पर हो रहे हैं.
फिल्म में 87 साल के धर्मेंद्न ने 72 साल की शबाना आजमी संग किसिंग सीन दिया है. दोनों स्टार्स का लिपलॉक देखकर फैंस हैरान हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर लिखा- धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिपलॉक की किसी ने उम्मीद नहीं की थी. देखकर हम हैरान हैं.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्म की आत्मा धर्मेंद्र हैं. फिल्म में उनकी मौजूदगी बहुत मायने रखती है. मेरे लिए वो लेजेंडरी एक्टर हैं. शबाना आजमी और जया बच्चन दोनों ही शानदार स्टार्स हैं. सभी ने धमाकेदार काम किया है.
बता दें कि फिल्म में धर्मेंद्र, रणवीर सिंह के ग्रैंडफादर बने हैं और उनकी ग्रैंडमदर का किरदार जया बच्चन ने निभाया है. लेकिन धर्मेंद्र-जया एक छत के नीचे अजनबी बनकर रहते हैं.
शादीशुदा धर्मेंद्र का दिल फिर शबाना आजमी पर आ जाता है. रणवीर और आलिया धर्मेंद्र और शबाना को फिर से मिलाने और उनकी अधूरी प्रेम कहानी को फिर से जिंदा करने की कोशिश करते दिखते हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बात करें तो फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. वैसे आपने ये फिल्म देखी या नहीं?