30 JULY 2025
Photo: Instagram @karanjohar/ Screengrab
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म साल 2023 में आई थी लेकिन आज भी इसकी चर्चा होती है. रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की ये फिल्म सुपर हिट थी.
Photo: Instagram @karanjohar
इसकी कास्ट-कहानी तो खास थी ही, साथ ही 74 साल की शबाना आजमी और 89 साल के धर्मेंद्र के लिप किस और लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
Photo: Screengrab
शबाना और धर्मेंद्र के उस किसिंग सीन ने सोशल मीडिया पर अलग ही बज क्रिएट कर दिया था. उनकी लव स्टोरी का एक अलग फैन बेस है.
Photo: Screengrab
वहीं करण जौहर ने डायरेक्शन में 7 साल बाद इस फिल्म से वापसी की थी. TOI से बातचीत में फिल्म मेकर ने बताया कि वो अब शायद इसका प्रीक्वल बना सकते हैं.
Photo: Instagram @karanjohar
करण ने कहा कि दर्शकों की नजर सबसे ज्यादा दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और शबाना आजमी पर टिकी, जिन्होंने एक किस शेयर किया था.
Photo: Instagram @karanjohar
ये सीन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हुआ. उनकी भी एक अलग प्रेम कहानी है. शायद मैं कभी उन दोनों की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाऊं.
Photo: Instagram @karanjohar
करण जौहर ने आगे कहा कि रॉकी और रानी.... फिल्म कलरफुल फैमिली ड्रामा, ट्रेडिशन के टकराव और दो दिग्गज कलाकारों के सरप्राइजिंग मोमेंट्स से भरी थी, और उनके दिल के बहुत करीब है.
Photo: Instagram @karanjohar
करण ने कहा कि रॉकी और रानी... उनकी फेवरेट फिल्मों में शामिल है. वो बोले- ये मेरे लिए माई नेम इज खान और मेरी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है के बराबर ही है.
Photo: Instagram @karanjohar
कुछ कुछ होता है मेरे पिताजी (यश जौहर) के चेहरे पर मुस्कान लाई थी. उस वक्त हमारा प्रोडक्शन हाउस घाटे में था, लेकिन उस फिल्म ने आर्थिक राहत दी.
Photo: Instagram @karanjohar