16 साल बाद धर्मेंद्र ने पर्दे पर किया Liplock, वायरल सीन पर बोले- रोमांस की कोई उम्र...

29 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो अपनी दमदार एक्टिंग और चार्म से फैंस को दीवाना कर देते हैं. 

लिपलॉक सीन पर क्या बोले धर्मेंद्र?

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी 87 साल के धर्मेंद्र ने किसिंग सीन देकर पूरी लाइमलाइट लूट ली.  

जी हां, मॉडर्न लव स्टोरी पर बेस्ड 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया-रणवीर के रोमांस से ज्यादा धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिपलॉक की चर्चा हो रही है. 

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर बहस छिड़ चुकी है. कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है, तो कुछ लोग इस उम्र में लिपलॉक सीन देने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

लेकिन अब खुद धर्मेंद्र ने अपने वायरल किसिंग सीन पर रिएक्ट किया है. धर्मेंद्र ने आखिर क्या कहा आइए जानते हैं...

एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा- दोस्तों प्लीज रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म देखिए और बताइए कि आपका धरम इस उम्र में अपना रोल प्ले करने में कितना सक्सेसफुल हुआ है. 

धर्मेंद्र ने न्यूज-18 को दिए इंटरव्यू में भी अपने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा- मैं सुन रहा हूं कि मैंने और शबाना ने किसिंग सीन देकर ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया है.

'फैंस किसिंग सीन को पसंद भी कर रहे हैं. मेरे ख्याल से लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी, ये सीन दर्शकों को सरप्राइजिंग लगा, इसलिए इसका इतना इंपैक्ट हुआ है. ' 

'इससे पहले आखिरी बार मैंने किसिंग सीन नफीसा अली संग Life In A Metro में दिया था. तब भी लोगों ने पसंद किया था.' बता दें कि ये फिल्म साल 2007 में आई थी. 

'मेरा ये भी मानना है कि रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती. उम्र सिर्फ एक नंबर हैं. शबाना और मुझे किसिंग सीन शूट करने में कोई परेशानी नहीं हुई.'

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

फिल्म में जया बच्चन भी लीड रोल में हैं. वो धर्मेंद्र की पत्नी बनी हैं, जबकि शबाना आजमी संग एक्टर का लव कनेक्शन दिखाया गया है. आपने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देखी या नहीं?