फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

29 जून 2023

में

पोते की शादी के बाद धर्मेंद्र ने मांगी माफी, परेशान पिता को देख ईशा बोलीं- आप बेस्ट हो

धर्मेंद्र 6 बच्चों के पिता हैं. वो अपने सभी बच्चों से ढेर सारा प्यार करते हैं. बीती रात एक्टर ने एक पोस्ट किया, जिसमें वो परेशान दिखे.

ईशा ने पापा पर लुटाया प्यार

उन्होंने अपने सभी बच्चों और पत्नी हेमा से माफी मांगी. बताया कि वो सबसे बहुत प्यार करते हैं. पर उम्र और बीमारी की वजह से उनकी सबसे पर्सनली बात नहीं हो पाती.

एक्टर की इस पोस्ट ने फैंस के साथ बेटी ईशा देओल का दिल भी छू लिया. एक्ट्रेस ने पिता की पोस्ट का जवाब दिया है.

ईशा ने अपनी वेडिंग फोटो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें वो अपने पति और पेरेंट्स संग नजर आ रही हैं. 

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- लव यू पापा. आप बेस्ट हो. मैं आपसे बेशुमार प्यार करती हूं और ये बात आप जानते हैं. चीयर अप और हमेशा खुश और हेल्दी रहो. लव यू.

ईशा की इस पोस्ट पर फैंस ने प्यार लुटाया है. उन्हें पिता और बेटी का ये बॉन्ड काफी पसंद आया है.

धर्मेंद्र अपने सभी बच्चों के फेवरेट हैं. उनकी दो पत्नियां हैं और 6 बच्चे. एक्टर के दोनों परिवार दूरी बनाकर चलते हैं.

पिछले दिनों धर्मेंद्र ने पोते करण की शादी में खूब एंजॉय किया था. उन्होंने जमकर डांस किया था.

पोते की शादी से उनकी तस्वीरें वायरल हुईं. दो फोटोज में वो पहली पत्नी प्रकाश कौर संग नजर आए थे.

वर्कफ्रंट पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. ये मूवी 28 जुलाई को रिलीज होगी.