1 100ITG 1734845124380

'मेरे बेटों का हीरोइनों संग चक्कर...', जब धर्मेंद्र की बात सुन शरमाए थे सनी-बॉबी, उठकर भागे फिर...

AT SVG latest 1

22 DEC 2024

Credit: Instagram

Snapinstaapp 464764712 18344156383133128 4628696444451167819 n 1080ITG 1734845143364

धर्मेंद्र बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. धर्मेंद्र की फीमेल फैन फॉलोइंग भी हेमशा से तगड़ी रही है. कई एक्ट्रेस संग उनका नाम भी जुड़ा है. 

जब धर्मेंद्र की बात पर शरमाए बेटे

Snapinstaapp 424922157 18309640531133128 226128336337900131 n 1080 1ITG 1734845137368

एक दफा अफेयर्स को लेकर धर्मेंद्र ने मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया था कि उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी शरमा गए थे. इसका खुलासा गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया है. 

ameesha 5ITG 1734845336468

सिद्धार्थ कन्नन के लेटेस्ट पॉडकास्ट में अनिल शर्मा ने देओल संग शूटिंग के वक्त का एक पुराना किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा- एक दफा धरम जी, सनी, बॉबी और मैं एक साथ वैनिटी वैन में बैठे थे. 

Snapinstaapp 407481084 847955450456470 3445732816915532302 n 1080ITG 1734845135312

धरम जी ने कहा था- मेरे लड़के बड़े सीधे हैं. इनका हीरोइनों के साथ चक्कर ही नहीं चलता कभी. इन दोनों को कभी कोई बड़ी हीरोइन मिलती ही नहीं है. 

Snapinstaapp 464411363 18344156386133128 4309188411090198971 n 1080ITG 1734845141344

मेरे टाइम पे देखो, सब हीरोइनें पीछे आती रहती थीं. सब पीछे पड़ी रहती थीं. ये बात सुनकर सनी और बॉबी दोनों शरमाकर वैनिटी वैन से बाहर चले गए थे. उन्हें अंदाजा नहीं था कि सनी और बॉबी भी वहीं पर हैं.

अनिल शर्मा ने आगे बताया कि धर्मेंद्र ने फिर हंसते हुए कहा था- इनको समझ नहीं आता. बड़े सीधे हैं लड़के. मैं भी बड़ा सीधा हूं. ऐसा कुछ थोड़ी है. 

Snapinstaapp_video_AQPTGPjU4f_LSZCs7EQlyIhz0vMJN44qt_o6-pZGdV8LYIYJQOV41QW0HufwXw8I0ZIeCTF6znvjXi3XFjshTXtxnqEgFPf4xtfN5SgITG-1734845145653

Snapinstaapp_video_AQPTGPjU4f_LSZCs7EQlyIhz0vMJN44qt_o6-pZGdV8LYIYJQOV41QW0HufwXw8I0ZIeCTF6znvjXi3XFjshTXtxnqEgFPf4xtfN5SgITG-1734845145653

1 100ITG 1734845124380

बता दें कि डायरेक्टर अनिल शर्मा 'अपने' फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल संग काम कर चुके हैं. डायरेक्टर जल्द ही तीनों के साथ 'अपने' फिल्म का सीक्वल बनाएंगे.