22 DEC 2024
Credit: Instagram
धर्मेंद्र बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. धर्मेंद्र की फीमेल फैन फॉलोइंग भी हेमशा से तगड़ी रही है. कई एक्ट्रेस संग उनका नाम भी जुड़ा है.
एक दफा अफेयर्स को लेकर धर्मेंद्र ने मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया था कि उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी शरमा गए थे. इसका खुलासा गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया है.
सिद्धार्थ कन्नन के लेटेस्ट पॉडकास्ट में अनिल शर्मा ने देओल संग शूटिंग के वक्त का एक पुराना किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा- एक दफा धरम जी, सनी, बॉबी और मैं एक साथ वैनिटी वैन में बैठे थे.
धरम जी ने कहा था- मेरे लड़के बड़े सीधे हैं. इनका हीरोइनों के साथ चक्कर ही नहीं चलता कभी. इन दोनों को कभी कोई बड़ी हीरोइन मिलती ही नहीं है.
मेरे टाइम पे देखो, सब हीरोइनें पीछे आती रहती थीं. सब पीछे पड़ी रहती थीं. ये बात सुनकर सनी और बॉबी दोनों शरमाकर वैनिटी वैन से बाहर चले गए थे. उन्हें अंदाजा नहीं था कि सनी और बॉबी भी वहीं पर हैं.
अनिल शर्मा ने आगे बताया कि धर्मेंद्र ने फिर हंसते हुए कहा था- इनको समझ नहीं आता. बड़े सीधे हैं लड़के. मैं भी बड़ा सीधा हूं. ऐसा कुछ थोड़ी है.
Snapinstaapp_video_AQPTGPjU4f_LSZCs7EQlyIhz0vMJN44qt_o6-pZGdV8LYIYJQOV41QW0HufwXw8I0ZIeCTF6znvjXi3XFjshTXtxnqEgFPf4xtfN5SgITG-1734845145653
Snapinstaapp_video_AQPTGPjU4f_LSZCs7EQlyIhz0vMJN44qt_o6-pZGdV8LYIYJQOV41QW0HufwXw8I0ZIeCTF6znvjXi3XFjshTXtxnqEgFPf4xtfN5SgITG-1734845145653
बता दें कि डायरेक्टर अनिल शर्मा 'अपने' फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल संग काम कर चुके हैं. डायरेक्टर जल्द ही तीनों के साथ 'अपने' फिल्म का सीक्वल बनाएंगे.