धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी के क्या ही कहने. कपल जब भी साथ आता है फैंस का दिल जीत लेता है.
हेमा-धर्मेंद्र का रोमांटिक डांस
हेमा के प्यार में धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को नाराज कर दिया था. एक्ट्रेस से दूसरी शादी रचाई. सालों बाद भी दोनों का प्यार बरकरार है.
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र-हेमा मालिनी का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वो रोमांटिक डांस कर रहे हैं. Video- Aapka Dharmendra
दोनों किसी रियलिटी शो में गेस्ट बनकर पहुंचे हैं. थ्रोबैक वीडियो में दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं और डांस कर रहे हैं.
एक दूसरे से उनकी नजरें नहीं हट रही हैं. धर्मेंद्र-हेमा एक-दूजे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. वे साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.
स्टेज पर उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीता. हर कोई इस प्यारे कपल को बस देखता ही रह गया.
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने कपल डांस करने के बाद एक-दूसरे को हग किया. फैंस ने कपल पर प्यार लुटाया है. उनकी जोड़ी को खूबसूरत कहा है.
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई थी. ये एक्टर की दूसरी शादी है. धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी.
एक्टर ने हेमा से शादी के लिए प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया. धर्मेंद्र के दोनों शादियों से 6 बच्चे हैं.